लौट आया फिर दौर पुराना वही परिवार की एक साथ मस्ती
वही साथ बैठकर खाना
दूरदर्शन पर कार्यक्रमों को देखना
वही लूडो सांप सीडी का दौर
वही चाय पर गपशप का दौर
सड़कों की चमक फिर लौट आई
अब दिख जाता है दूर से ही सब
साफ सुथरा हो गया सब जमीन आसमान लौट आई फिर से वही
चमक वह चिड़ियों का चहचहाना
वही कोयल का कलरव गाना
वही आपसी संबंधों में मधुरता
देखो आ गया ना फिर से दौर पुराना
आ गया बचपन का वो बीता कल लौट
आया फिर से दौर पुराना
रेनू देवी